Top news banner

Admission Started for Session 2024-25


शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना संस्थान की प्राथमिकता
कुचामन सिटी टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कुचामन सिटी में कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों को नीट,जेईई, नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल तथा विभिन्न ओलंपियाड के तैयारी के लिए फाउंडेशन बैच की शुरुआत की गई है l संस्थान की निदेशिका सारिका चौधरी ने बताया कि कई छात्र निर्णय लेने में देर कर देते हैं जिससे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में विद्यार्थियों को कठिनाई आती है l  ऐसे में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में छठी से ही  सैनिक स्कूल, नवोदय स्कूल ,मिलिट्री स्कूल तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड की तैयारी कराने का निर्णय लिया है l जिन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा बेहतर होती है उनका रिजल्ट भी आगे शानदार होता है l उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छे माहौल में इस स्थान में तैयारी कराई जाती है l जिसका सकारात्मक प्रभाव छात्रों पर देखा जा सकेगा l बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना संस्थान की प्राथमिकता रहती है l