Garba Raas
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आयोजित गरबा महोत्सव में छात्र-छात्राओं अभीभावको और विद्यालय स्टाफ ने एक साथ गरबे की धुन पर रास किया l
इस दौरान रंग बिरंगी परिधानों में खूबसूरत छात्र-छात्राओं ने धोती कुर्ता कोटी कांच कौड़ियों से जुड़ी राजस्थानी व गुजराती ड्रेस पहने जोड़े गरबा और डांडिया झूमते नजर आए प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ भगत सिंह जी,डॉ बाला राम मुंड, गोपी राम जी, परवीन सिंह राठौर, मनीषा राठौर, सन्तोष कुमावत सरोज कंवर, रहे l
प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा परितोषित देकर सम्मान किया l टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशिका सारिका चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य कर माता रानी की आराधना की l सारिका चौधरी ने विद्यार्थी अभिभावकों तथा विद्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कन्या तथा महिला में माता का अंश होता है इसी कारण से भारतीय संस्कृति में नारी को सदैव पूजनीय माना गया है इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल जरीन खान, नर्मदा शर्मा, मांगीलाल जी, राहुल बुगालिया, परमेश्वर रणवा, पन्नालाल कस्वा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा l